बज्जू: बज्जू मंडी में मूंगफली के भाव बढ़े, आवक तेज, किसान संघ ने एमएसपी खरीद मात्रा बढ़ाने की मांग की, चुगा मूंगफली ₹4200-4700
Bajju, Bikaner | Nov 17, 2025 बज्जू कृषि मंडी में खरीफ फसल मूंगफली की आवक में तेजी दर्ज की गई है। बाजार में मूंगफली के भावों में वृद्धि के कारण किसान अपनी उपज बेचने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। वर्तमान में लाटा मूंगफली 6000-6200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है।बज्जू कृषि मंडी नहरी क्षेत्र की एक प्रमुख मंडी है। स्थानीय किसानों के साथ-साथ जैसलमेर और फलौदी जिले के किसान भी फसलें लेकर आते है