आज शाजापुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम बी.एस. सोलंकी एवं डिप्टी कलेक्टर नेहा गंगारे को सौंपा। दिया अल्टीमेटम सात दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।