मोतिहारी: हरसिद्धि के सोनबरसा पंचायत अंतर्गत मचवा चौक पर एक सीएसपी में लगी आग, सभी सामान जलकर खाक
हरसिद्धि क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत अंतर्गत मचवा चौक पर अचानक एक सीएसपी मे आग लग गई। जिसमें क्षति की बात सामने आई है। उक्त सीएसपी में रखें कंप्यूटर नगदी कागजात फर्नीचर सहित सभी जरूरी सामान जलकर राख हो गया। सीएसपी संचालक नवाब ने बताया कि छात्रों के ऑनलाइन के लिए रखा सर्टिफिकेट एवं जरूरी कागजात भी जल कर राख हो गया। आप तस्वीरों के माध्यम से भी उक्त गतिविधि को