मकर संक्रांति के अवसर पर सोहागपुर ब्लॉक के नर्मदा घाटों पर बुधवार सुबह 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक श्रद्धालुओं का नर्मदा स्नान का दौर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा तिल और गुड़ का दान भी किया गया। सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम अजेरा, माछा, रेवा बनखेड़ी, रामनगर, पामली, ईशरपुर सहित अन्य नर्मदा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।