भोपावर मार्ग पर स्थित जूनी छावनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 जनवरी को क़ौमी एकता का प्रतीक हजरत फैज शाह वली दाता का एक दिवसीय उर्स धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजनकर्ता रहमान खान ने बताया कि हजरत फ़ैज़ शाह वली दाता का एक दिनी उर्स में कव्वाली के साथ शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारे का भी आयोजन होगा।