पीपलदा: अयाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाड़ोली गांव में ताश के पत्तों पर दांव लगाते 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
Pipalda, Kota | Oct 20, 2025 जिले की अयाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाड़ोली गांव से को ताश के पत्तो पर दांव लगाते 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 1050 रुपये नगद बरामद किए गए।अयाना थाना अधिकारी उम्मेद सिंह यादव ने सोमवार दोपहर 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बाड़ोली गांव में गश्त के दौरान 4 व्यक्तियों को ताश के पत्ते पर दांव लगाते हरिमोहन महेश रामराज दीनदयाल को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ