कटनी के नई बस्ती इलाके अंतर्गत आने वाले जयप्रकाश वार्ड में स्मार्ट मीटर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लगाया जा रहा था,पर यह अनुमति मकान मालिक से नहीं ली गई थी, जिसके चलते मकान मालिक के द्वारा मौके पर अपनी आपत्ति जताई गई,और जो घर में पुराना मीटर लगा हुआ था उसे दोबारा मीटर लगाया गया है,