अंबिकापुर: सरगुजा में CGPSC-2024 रिजल्ट में सब्जी बेचने वाले की बेटी बनेगी डिप्टी कलेक्टर, पिता ने जमीन बेचकर सपना पूरा किया
सरगुजा जिले में सब्जी बेचने वाले की बेटी चंचल पैकरा ने CGPSC 2024 में अनुसूचित जनजाति वर्ग में टॉप किया है। वहीं सरगुजा के मंयक मंडावी ने ST कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों के रैंक के हिसाब से उन्हें डिप्टी कलेक्टर पद मिलेगा। चंचल पैकरा ने पहली बार PSC मेन्स की परीक्षा दी थी। उनके माता-पिता किसान है और सब्जी भी बेचते है। बताया जा रहा उन्होंने