महसी: रखौना में छत से गिरी मासूम, हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया गया रेफर, खेलते वक्त हुआ हादसा
महसी के महराजगंज गांव निवासी मुस्कान पुत्री सहरे अलम खैरीघाट थाना क्षेत्र के रखौना गांव निवासी अपने मामा रज्जन अली के यहां आई हुई थी। मामा रज्जन के मुताबिक शनिवार सुबह 11 बजे छत पर खेल रही थी। तभी संतुलन बिगड़ गया। और वह छत से गिर गई। जिससे गंभीर चोटें आई। परिजन इलाज के लिए सीएचसी शिवपुर लेकर आए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।