बकानी: बकानी मां शीतला सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के उपलक्ष में बनी मां वैष्णो देवी की गर्भ गुफा
आज 21 सितंबर रविवार को शाम 5 बजे हम आपको बताने जा रहे हैं की मां शीतला की पावन नगरी बकानी के अंदर शीतला मंदिर प्रांगण में भाव गर्व गुफा का निर्माण किया गया है यह वही गुफा है जिसमें मां वैष्णो देवी ने 9 वर्ष तक तपस्या करके भैरवनाथ का वध किया था तो लिए आप भी पिंडी रूप में विराजित मां वैष्णो देवी सरस्वती और लक्ष्मी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाया