पंडारक: पंडारक के भदौर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दर्दनाक मौत
Pandarak, Patna | Nov 20, 2025 पंडारक प्रखंड के भदौर में दो अलग-अलग हादसों ने इलाके को दहला दिया। पहली घटना सिलदहगी इलाके की है,जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे एक युवक जलकुंभी में फंंसने से बाहर नहीं निकल सका और डूबने से उसकी मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। तो वहीं दूसरी घटना विशकूरवा की है, जहां सुबह करीब 10 बजे मछली मारने गई एक 7 वर्ष