सोलन: बारिश से ग्राम पंचायत सनहोल में 10 से ज्यादा मकानों को खतरा, HP किसान सभा ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
Solan, Solan | Sep 15, 2025 हिमाचल किसान सभा जिला कमेटी सोलन के प्रतिनिमण्डल ने जिला अध्यक्ष प्यारेलाल वर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सनहोल मोलोकलां और क्यार का दौरा किया। भारी बरसात के कारण लगभग 10 परिवारों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए है। लोग टिन के शेड में रहने को मजबूर है। किसान सभा ने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस दिशा में तत्काल कदम उठाना आवश्यक है।