बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में नगर परिषद ने अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, तीन एकड़ में काटी जा रही थी कॉलोनी
सोमवार को बराही रोड स्थित विकास नगर में करीब 3 एकड़ भूमि पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। नगर परिषद की टीम ने बुलडोजर की मदद से लगभग 9 डीपीसी (डैम्प-प्रूफ कोर्स) और कच्चे रोड नेटवर्क को पूरी तरह उखाड़ दिया। यह कार्रवाई नगर परिषद द्वारा पिछले चार दिनों में की गई दूसरी बड़ी कार्रवाई है। सोमवार दोपहर को जब टीम विकास नगर में पहुंची तो कुछ लोगों ने क