जाखावाड़ी में शिव महापुराण व राम कथा का भव्य समापन! भक्तों का उमड़ा जन सैलाब बिछुआ के ग्राम जाखावाड़ी में गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आचार्य क्षितिज महाराज और साध्वी प्रतिज्ञा राधे महाराज ने शिव महापुराण एवं संगीतमय राम कथा का मार्मिक वाचन किया। आज बुधवार सुबह से शाम 6 बजे तक भव्य भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।अगले दिन 2