चरखारी के महाराजपुरा गांव निवासी नंदराम के 23 वर्षीय पुत्र अमर प्रजापति ने शनिवार रात्रि शराब के नशे में घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। वहीं पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराया है।