ढोक तलाई मंदिर में गौ सम्मान अभियान शुरूः आराधना दीदी ने केंद्र-राज्य सरकारों से गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की।अटरू के ढोक तलाई हनुमान मंदिर में 'गौ सम्मान आहवान अभियान' का शुभारंभ किया गया। इस अभियान की शुरुआत श्रुति श्री आराधना दीदी ने की। अभियान के तहत केंद्र और सभी राज्य सरकारों से गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की गई।