अल्मोड़ा: पर्यटन सचिव उत्तराखंड धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा, पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कर रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएं
Almora, Almora | Sep 15, 2025 राज्य के पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस में आयोजित विभागीय बैठक में मानसखंड मंदिर माला मिशन की समीक्षा की। अधिकारियों को मिशन को लेकर जरुरी दिशा-निर्देश दिए। शाम करीब 06 बजे उन्होंने कहा कि मिशन के अंतर्गत कुमाऊं के मंदिरों का सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है।