सिंगोली: सिंगोली में जैन साध्वियों के सानिध्य में मासूम बच्चों ने आजीवन पटाखे न फोड़ने का संकल्प लिया
सिंगोली कस्बा स्थित दिगंबर जैन मंदिर संत शाला में विराजित आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रभावित शिष्या गुरु मां आर्यिका प्रशममति माता जी, और उपशमति माता जी ससंघ के सानिध्य में अध्ययनरत जैन पाठशाला के बच्चों ने सोमवार को आजीवन पटाखे न फोड़ने का संकल्प लिया है। जैन अनुयायियों ने इस संकल्प को अपने लिए काफी गौरव की बात मानकर बच्चों का सम्मान किया।