रुधौली: परसा दमया में चोरी की सूचना निकली फर्जी, महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया
Rudhauli, Basti | Sep 17, 2025 पुलिस को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम परसा दमया में ललिता उपाध्याय के घर से उनके सोनें व चांदी के जेवरातों की चोरी हो गयी है। इस सूचना पर थाना रुधौली पुलिस द्वारा मौके पर पहूचकर जांच की गई तो घटना झूठी पायी गयी। सूचनाकर्ता ललिता नें ही चोरी के जेवरात जो एक कालें पालिथिन में बांधकर चावल के ड्रम में उसी कमरे में छिपा रखी थी जिसको निकाला गया।