निवाड़ी: निवाड़ी जिले के ओरछा में रामराजा सरकार के दरबार में दंडवत करते भक्तों का जत्था रवाना
Niwari, Niwari | Sep 28, 2025 नवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला है।यहाँ नीवाड़ी जिले के गोर मोंगना एवं पड़वार से भक्तों का एक जत्था दंडवत करते हुए धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा के लिए रवाना हुआ है।वही इस दौरान श्रद्धालुओं ने बताया है कि उनकी यह यात्रा 21 सितंबर से प्रारंभ हुई थी जो राम राजा सरकार के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करेगी।