मोठ: ग्राम साकिन से हज उमरा के लिए गए लोगों का ग्रामीणों ने भव्य विदाई कर किया रवाना
Moth, Jhansi | Sep 15, 2025 मोठ। थाना समथर क्षेत्र के ग्राम पंचायत साकिन से सोमवार को शाम लगभग 4 बजे कुछ ग्रामीण हज उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रियों में नफीसा बेगम पत्नी अहमद अली, मुस्तरी बेगम पत्नी सगीर खान और इकराम अली पुत्र अहमद अली शामिल हैं। गाँव के लोगों ने फूल-मालाएँ पहनाकर यात्रियों को विदा किया। इस दौरान खुशी और भावुकता का माहौल देखने को मिला। लोगों ने उन्हें गले लगाकर