दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डिङखिली के पास NH-19 से उत्पाद विभाग ने गुरुवार की शाम 5:30 बजे शराब के नशे मे कार चला रहे एक बिहार पुलिस के जवान सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पुलिस का जवान राजू पासवान बताया जाता है।जो समस्तीपुर जिला मे पदस्थापित है।