पाली: बालाबेहट के रामस्नेही मंदिर पर पूर्व मंत्री एवं राज्य मंत्री के प्रतिनिधि ने फीता काटकर मेले और रामलीला का किया शुभारंभ
Pali, Lalitpur | Jan 13, 2026 मंगलवार शाम करीबन 4:00 बजे बालाबेहट रामलीला समिति के सदस्य सलमान सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके गांव में स्थित राम स्नेही मंदिर पर स्थानीय ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से भव्य मेले एवं रामलीला मंचन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग उपस्थित होकर मेले एवं रामलीला का आनंद ले रहे हैं।