रामगढ़ चौक: गुणसागर के पास कार की टक्कर में दादी-पोती की मौत, विरोध में 5 घंटे तक सड़क जाम
गुणसागर के समीप गुरुवार 9 बजे ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रही दादी और पोती को एक लग्जरी कार ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस घटना में मौके पर ही दादी की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने जमुई-लखीसराय मार्ग गुणसागर गांव के पास शव को सड़क पर रखकर करीब पांच घंटे तक जाम रखा। जिस कारण दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन ठप रहा।