श्रीमाधोपुर: रींगस पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल लालचंद का निधन, बीमारी के चलते जयपुर के निजी अस्पताल में हुआ निधन
रींगस पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल लालचंद का हुआ निधन, बिमारी के चलते जयपुर के निजी अस्पताल में हुआ निधन, रींगस पुलिस थाने से पार्थिव देह को पैतृक गांव सीलपुर के लिए किया रवाना,इससे पहले साथी पुलिसकर्मियों ने थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में दी पुष्पांजलि, नम आंखों से हेड कांस्टेबल लालचंद को दी अंतिम विदाई, पुलिस थाने का माहौल हुआ गमगीन