गढ़ी: गढ़ी विधानसभा के खोडन क्षेत्र में सोयाबीन और मक्का की फसलें अतिवृष्टि से हुईं नष्ट
Garhi, Banswara | Sep 15, 2025 पिछले दिनों बांसवाड़ा जिले में लगातार हुई बारिश के चलते जिले में अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन और मक्का की फसले पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है।ऐसे मे सोमवार दोपहर 12बजे गढ़ी विधानसभा के खोडन क्षेत्र मे पड़ताल के दौरान खोडन सहित आसपास क्षेत्र की सोयाबीन फंसले अभी भी खेतो मे जल मग्न होकर सड़ कर पुरी पिली कर नष्ट हो चुकी हे। किसानो ने जल्द से जल्द मुहावजे की मांग की हे।