बूंदी: अहिंसा सर्किल पर सब्जी और फल-फ्रूट के ठेलों से बार-बार होता है रोड जाम, नगर परिषद नहीं कर रही कार्रवाई
Bundi, Bundi | Sep 15, 2025 शहर के अहिंसा सर्किल पर दोपहिया चौपइयां वाहन चालकों सहित सब्जी के ठेले फल फ्रूट के ठेले वाले लगने से बार-बार रोड जाम जैसे हालात बनते हैं जिसको लेकर नगर परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रात को सब्जी के ठेले वाले अपना बचा हुआ सामान रोड पर पटक देते हैं जिससे पशुओं का जमावड़ा हो जाता है।