क्षेत्र के नगला दुर्जन निवासी संदीप ने अपनी पुत्री शिल्पी का विवाह भगवंतपुर निवासी अतुल के साथ किया था। वहीं अतिरिक्त दहेज की मांग के चलते लगातार उसे परेशान किया जा रहा था। जिस कारण दो दिन पहले उसे घर बुला लिया था। वहीं शुक्रवार की रात में पति से बात होने के बाद शिल्पी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने शनिवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया है।