वरला: भालाबेड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत
Varla, Barwani | Oct 17, 2025 भालाबेड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत वरला तहसील के ग्राम पंचायत भालाबेड़ी में शुक्रवार की दोपहर अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाएँ चलने लगीं और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसी दौरान मुरली फलिया निवासी किसान रतन बरेला के खेत में मक्का सुखाई जा रही थी।