अगर आप पन्ना जिले के मतदाता हैं और आपकी 'मैपिंग' अटक गई है, तो यह खबर आपके लिए ही है। चुनाव आयोग अब फुल एक्शन मोड में है! कलेक्टर ऊषा परमार ने कमर कस ली है और उन मतदाताओं के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है जिनकी डिटेल अब तक अपडेट नहीं थी। मजे की बात ये है कि अब साहबों की फाइलें धूल नहीं चाटेंगी!