सिंगोली: ग्राम कीरता के मांगीलाल भील बने नीमच जिला अध्यक्ष, 6 तहसीलों के समाज अध्यक्षों का मिला समर्थन
सिंगोली तहसील के ग्राम कीरता निवासी मांगीलाल लाल भील को नीमच जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है। उन्हें जिले की 6 तहसीलों के समाज अध्यक्षों का समर्थन मिला है। बताया जाता है कि बीते दिनों प्रदेश में संपन्न हुई समाज की चुनावी प्रक्रिया के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष देवीलाल जी, भील का देहांत हो गया था। इस कारण नीमच जिले के अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो पाई थी।