घोड़ाडोंगरी: विधायक गंगा उइके ने मुख्यमंत्री निवास पर की अहम मुलाकात, बैतूल जिले के पांच विधायक भोपाल में, हुई चर्चा
शुक्रवार को दोपहर 2 बजे घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके सहित बैतूल जिले के सभी पांचों विधायकों ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिले से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और स्थानीय समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।