थाना उंचेहरा अंतर्गत परसमनिया चौकी के कूम्ही गाव में दो पक्षो के मध्य जमीनी विवाद वर्षो से चला आ रहा है।जिस वजह से 2 पक्षो के मध्य जम कर विवाद हुआ था।एक पक्ष का हाथ टूटने के साथ परिवार के अन्य सदस्य घायल हुए है।जिस मामले के दोषियों के विरुद्ध कार्य वाही करने पुनः उंचेहरा थाना प्रभारी को आवेदन सौप कार्यवाही करने की मांग।