ऊंचाहार: ऊंचाहार नगर के रामलीला मैदान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने आजमाए दांव
ऊंचाहार नगर के रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी शुक्रवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें पंजाब, हरियाणा, के अलावा बनारस, अयोध्या, समेत विभिन्न जनपदों से आये लगभग चालीस पहलवानों ने प्रतिभाग किया।इस दौरान ढोल की धुन पर पहलवानों ने कुश्ती के दौरान दांव आजमा करके एक दूसरे को पटखनी दी।पहलवानों इनामी धनराशि देकर पुरुस्कृत किया गया।