बहराइच: बितनिया इलाके के सरयू नदी में डूबकर किशोर की मौत, पुलिस जांच में जुटी
बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां वितनिया निवासी रंजीत घर से भैंस चराने के लिए निकला था। गांव के पास सरजू नदी के पास भैंस चरा रहै था। जिसे हांकने के लिए किशोर नदी के किनारे गया। तभी पैर फिसलने से नदी में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जाच में जुट गई है।