जगाधरी: प्रह्लादपुर कॉलोनी के लोगों का वोट काटे जाने का आरोप, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश में SIR के तहत चल रही जांच का असर अब हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में यमुनानगर की प्रह्लादपुर कॉलोनी के करीब 50 लोगों ने आरोप लगाया कि उनके नाम नई वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित लोगों ने बताया कि हाल ही में हुए निगम चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था, लेकिन अब जारी लिस्ट में उनके नाम गायब हैं।