पटोरी: शिउरा गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
अनुसार समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना पुलिस ने शिउरा गांव में हुए मारपीट प्रकरण में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिथुन कुमार, अंकित कुमार और श्याम बाबू के रूप में की गई है। बताया गया कि कुछ दिनों पहले गांव में विवाद के दौरान मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में मामला दर्ज कराया था।