बिछिया: सामुदायिक पुलिसिंग: मंडला पुलिस ने वटवार ग्राम में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया
मंडला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में चौकी अंजनिया अंतर्गत ग्राम वटवार में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आज सोमवार की शाम 4 बजकर 45 मिनट पर आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान ग्राम वटवार,द्वितीय स्थान सीमैया भागपूर,तृतीय स्थान बनिया गाँव,विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और वॉलीबॉल प्