करकेली: ग्राम घुलघुली से 19 वर्षीय युवक लापता, परिजनों ने थाना नौरोजाबाद में दी गुमशुदगी की सूचना
Karkeli, Umaria | Oct 18, 2025 ग्राम घुलघुली से एक 19 वर्षीय युवक मोनू बैगा पि.श्यामलाल बैगा ग्राम घुलघुली के लापता होने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि युवक के घर वापस नही आने पर उसके परिजनो ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया।जिसके बाद मामले की सूचना थाना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई जहां पुलिस ने मामले मे युवक की गुमशुदगी गुमइंसान क्र.93/25 दर्ज किया है।