खंडवा: तालाब में सिंचाई के लिए मोटर लगाते समय किसान को लगा करंट, मौके पर हुई मौत, खेत का पानी लेने गया सतीश बना हादसे का शिकार
खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के सहेजला गांव में किसान सतीश कनारे (उम्र चालीस वर्ष) की तालाब में करंट लगने से मौत हो गई। सतीश नवली तालाब में मोटर लगाकर पानी निकाल रहे थे, तभी बिजली का करंट उतर आया। परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस जांच में जुटी। यह जानकारी शुक्रवार सुबह 8 बजे के लगभग मिली है।