सिकंंदराबाद: सिकंदराबाद देहात क्षेत्र में हुई बारिश से कटी धान की फसल को हुआ भारी नुकसान
सिकंदराबाद देहात क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे बमौसम झमाझम बारिश हुई इस बारिश से जहां किसानों की कटी धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा वहीं किसान वीरेंद्र कौशिक रवि आदि ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में कटी धान की फसल पानी में डूब गई जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित हुई और किसानों को आर्थिक क्षति हुई।