मंगलवार की रात्रि डोभी थाना क्षेत्र के शिवरातीपुर से सात भैंस की चोरी हो गया है। इस घटन के बाद पीड़ित ने मंगलवार की रात्रि आसपास गावों में काफी खोज बिन किया भीड़ नहीं मिलने पर डोभी थाने में बुधवार की दोपहर लिखित आवेदन दिया है। इस घटन में पीड़ित कारू यादव का 2 भैंस, भोला यादव का 2 भैंस, गरीबों यादव उर्फ रोहन यादव का 3 भैंस की चोरी हुई है। पीड़ित ने बताया सभी