बीघापुर: बेलहा दयालगंज की महिला ने डीएम से की शिकायत, होलिका दहन स्थल पर कब्जा करने का आरोप सिपाही पर लगाया
Bighapur, Unnao | Sep 19, 2025 बारा सगवर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी माया देवी पत्नी सधन लाल ने जिलाधिकारी को पत्र देकर गांव में होलिका दहन स्थल की भूमि पर कब्जा करने तथा बारा सगवर थाने में तैनात सिपाही पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है । माया देवी ने डी एम को पत्र लेकर आरोप लगाया कि गांव में होलिका दहन स्थल की जमीन सुरक्षित है । उस पर कब्जा किया जा रहा है।