शाहबाद: शाहाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में करवा चौथ का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया
करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर सुबह से निर्जल व्रत रहकर सुहागिनों ने चांद निकलने पर पूजन अर्चन किया और अपने पति की लंबी उम्र के लिए दुआएं मांगी। शुक्रवार को सुबह से ही सुहागिन महिलाएं निर्जल व्रत रहीं ।