कांकेर: बस्तर से लौट रहे परिवार की कार ग्राम मचानदुर के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, नौ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Kanker, Kanker | May 27, 2025 कांकेर जिले के नेशनल हाईवे 30 पर चारामा के मचानदूर नाका के पास सोमवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है।रायपुर के महावीर नगर निवासी एक परिवार की कार एचपी पेट्रोलियम के वहान से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी।की कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।इसमें नौ लोग घायल हुए हैं।और दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।