भराड़ी: तरघेल के समीप ट्रक और गाड़ी के बीच हुई जोरदार टक्कर
NH103 शिमला मटौर पर तरघेल के पास एक ट्रक और स्कार्पियो गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई जिससे गाड़ी में सवार लोगो को चोटें भी आई है। बता दें थाना भराड़ी के अंतर्गत आने वाले तरघेल के।समीप हाइवे पर रविवार शाम के समय जब एक स्कार्पियो गाड़ी हमीरपुर की तरफ जा रही थी, और तरघेल क पास पहुंचने पर उसकी हमीरपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से हुई टक्कर।