भराड़ी: तलवाड़ा, लद्दा, मैहरी काथला व आसपास के क्षेत्रों में कल बिजली रहेगी बाधित
तलवाड़ा फीडर की 11 केवी विद्युत आपूर्ति लाइन के मरम्मत कार्य के चलते ग्राम पंचायत तलवाड़ा, लद्दा, मैहरी काथला सहित आसपास के क्षेत्रों में कल बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ घुमारवीं विवेकानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान विद्युत लाइन के आसपास लगे पेड़ों की काट-छांट की जाएगी। इसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।