फुल्लीडूमर: खेसर बाजार: सेंट मेरिज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों का हंगामा
सेंट मैरी'एस पब्लिक स्कूल खेसर में सोमवार की सुबह 9 बजे प्रिंसिपल एमवी जोशी की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने छात्रों की फीस अग्रिम जमा करने, फीस भरने में जरा सी देरी होने पर छात्रों को परीक्षा से वंचित कर देने, बच्चों को अंग्रेजी में बातचीत नहीं करने पर सजा देने तथा केरल के टीचर के बदले स्थानीय ट्विटर से पढ़ना का विरोध किया।