अकलतरा: तरौद गांव में कैप्सूल वाहन की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति को आई चोट, मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक, कोरबा जिले के रजनीश कुमार ने बताया कि वह JSW महानदी पावर प्लांट में काम करता है। काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर जा रहा था। JSW महानदी पावर के गेट के बाहर निकला था कि बनाहिल की ओर से आ रही कैप्सूल वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर की वजह से उसे चोट आई है। पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले कैप्सूल चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।