मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत मोहला मानपुर विधायक इंद्र शाह मंडावी आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। इस दौरान विधायक इंद्र शाह मंडावी ने ग्राम कनेरी और पारडी के सलामपारा व जंगल टोला में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी है। विधायक ने ग्राम कनेरी और पारडी के सलामपारा में रंग मंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया है।